जानिए रविवार के दिन क्या करे और क्या नहीं?

जानिए रविवार के दिन क्या करे और क्या नहीं?
what to do and what not to do on Sunday

रविवार की प्रकृति ध्रुव है। रविवार सूर्य का दिन होता है। यह भगवान विष्णु और सूर्यदेव का दिन भी है। हिन्दू धर्म में इसे सर्वश्रेष्ठ वार माना गया है। अच्छा स्वास्थ्य व तेजस्विता पाने के लिए रविवार के दिन उपवास रखना चाहिए। कुंडली में सूर्य राजा के समाना होता है।

क्या करे

  • इस दिन भृकुटी पर लाल चंदन या हरि चंदन लगाएं।
  • रविवार अच्छे-अच्छे पकवान खाने के लिए उत्तम दिन है।
  • इस दिन पूर्व, उत्तर और अग्निकोण में यात्रा कर सकते हैं।
  • यह दिन गृहप्रवेश की दृष्टि से भी उचित है।
  • इस दिन सोना, तांबा खरीद सकते हैं या धारण कर सकते हैं।
  • इस दिन अग्नि या बिजली के सामान भी खरीद सकते हैं।

क्या करें

  • रविवार को नमक नहीं खाना चाहिए। इससे स्वास्थ्य पर असर पड़ता है और हर कार्य में बाधा आती है।
  • इस दिन पश्‍चिम और वायव्य दिशा में यात्रा न करें।
  • चावल में दूध और गुड़ मिलाकर खाएं।
  • गेहूं और गुड़ को लाल कपड़े में बांधकर दान करें।
  • सूर्य को उच्च करने के लिए बहते जल में गुड़ और चावल प्रवाहित करें।
  • कोई भी नया काम शुरू करने से पहले गुड़ या मिठाई खाएं और पानी पिएं।
  • घर में सुख-शांति के लिए मिट्टी का लाल रंग का बंदर, जिसके हाथ खुले हो़, घर में सूर्य तरफ पीठ करके रखें, ऐसा रविवार को करें।

यह भी पढ़िए

आत्मा पुनर्जन्म क्यों लेती है, क्या आप इसका रहस्य जानते है?

कौनसी सुगंध से करे नवग्रहों को प्रसन्न, किस ग्रह को कौनसी सुगंध पसंद है?

क्या आप जानते है अगरबत्ती के फायदों के साथ में कौनसे नुकसान जुड़े है?

हैप्पी मैरिड लाइफ के लिए अपनाएं खास वास्तु टिप्स

Like and Share our Facebook Page.