अमावस्या के दिन करे यह अचूक उपाय और कालसर्प दोष से मुक्ति पाए

अमावस्या के दिन करे यह अचूक उपाय और कालसर्प दोष से मुक्ति पाए
Kaal Sarp Dosh

अगर आपको भी कालसर्प दोष है तो आप अमावस्या के दिन यह उपाय आजमा सकते है। जिसकी मदद से आप जल्द ही कालसर्प दोष से मुक्ति पाएगे। अमावस्या के दिन सुबह स्नान आदि करने के बाद में आपको एक नाग नागिन की पूजा करनी है जो कि चांदी से निर्मित हो। इसके बाद में सफ़ेद पुष्प के साथ में इसे बहते हुए जल में प्रवाहित कर दे। कालसर्प दोष से राहत पाने के लिए आप इन उपायों की मदद ले सकते है।

कालसर्प दोष से बचने के लिए अमावस्या पर लघु रूद्र का पाठ आप खुद करे या फिर किसी योग्य पंडितजी से भी करवा सकते है। ध्यान रखना है कि यह पाठ विधि विधान पूर्वक होना चाहिए।

अमावस्या पर गरीबों को अपनी शक्ति के अनुसार दान करें व नवनाग स्तोत्र का पाठ करें।

अमावस्या पर सुबह नहाने के बाद समीप स्थित शिव मंदिर जाएं और शिवलिंग पर तांबे का नाग चढ़ाएं। इसके बाद वहां बैठकर महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें और शिवजी से कालसर्प दोष मुक्ति के लिए प्रार्थना करें।

अमावस्या पर सफेद फूल, बताशे, कच्चा दूध, सफेद कपड़ा, चावल व सफेद मिठाई बहते हुए जल में प्रवाहित करें और कालसर्प दोष की शांति के लिए शेषनाग से प्रार्थना करें।

अमावस्या पर शाम को पीपल के वृक्ष की पूजा करें तथा पीपल के नीचे दीपक जलाएं।

अमावस्या पर कालसर्प यंत्र की स्थापना करें-

विधि

सुबह नित्य कर्मों से निवृत्त होकर भगवान शंकर का ध्यान करें और फिर कालसर्प दोष यंत्र का भी पूजन करें। सबसे पहले दूध से कालसर्प दोष यंत्र को स्नान करवाएं, इसके बाद गंगाजल से स्नान करवाएं। तत्पश्चात गंध, सफेद पुष्प, धूप, दीप से पूजन करें। इसके बाद नीचे लिखे मंत्र का रुद्राक्ष की माला से जाप करें। कम से कम एक माला जाप अवश्य करें।

मंत्र-

अनन्तं वासुकिं शेषं पद्मनाभं च कम्बलम्।

शंखपाल धार्तराष्ट्रं तक्षकं कालियं तथा।।

एतानि नव नामानि नागानां च महात्मनाम्।

सायंकाले पठेन्नित्यं प्रात:काले विशेषत:।।

तस्मै विषभयं नास्ति सर्वत्र विजयी भवेत्।।

कालसर्प यंत्र की पूजा करने तथा मंत्र का जाप करने से शीघ्र ही कालसर्प दोष का प्रभाव होने लगता है और शुभ परिणाम मिलने लगते हैं।

 यह भी पढ़िए

21 जून को लग रहा है खंडग्रास सूर्यग्रहण, जानिए समय और सूतककाल

क्या आप जानते है कि कब मिलती है सफलता और अपयश?

जीवन में खुशहाली लाने के लिए हलहारिणी अमावस्या को आजमाए यह उपाय

Like and Share our Facebook Page.