घर में सकारात्मक ऊर्जा लाए इन आसान से वास्तु उपायों के साथ
बहुत से उतार चढ़ाव अच्छे बुरे सभी तरह के दिन दिखा के साल 2020 समाप्त हो चूका है। और नया साल 2021 आ गया है। नए साल का बहुत ही हर्षोउल्लास के साथ में स्वागत किया गया है और लोगो में नए साल के आने के साथ साथ कुछ गम भी है। इस साल से लोगो को बहुत ही उम्मीदे है लेकिन देखते है नया साल कैसा रहता है।
जैसा कि हम सब जानते है कि हेल्थ, वेल्थ, करियर और चाहे हो प्यार, इन सभी को लेकर हर इंसान परेशान है कि कैसे नए साल को अच्छा बनाया जाए। आज के लेख में हम आपको ऐसे उपाय बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप बहुत ही अच्छे से नए साल का स्वागत करके खुशिया बटोर सकते है।
सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करने के लिए आजमाएं वास्तु टिप्स:
- सबसे पहला उपाय यह है कि आप अपने घर के मुख्य द्वार के ऊपर, अंदर और बाहर कभी भी अँधेरा नहीं रहने दे। अगर आप चाहे तो रात्रि के समय दोनों ही जगह यानी कि अंदर और बाहर पीले रंग की लाइट या फिर जीरो वाट का बल्ब लगाए। ऐसा करने की घर में सकारात्मक ऊर्जा रहेगी। ऐसा करने से घर के मालिक के किसी भी कामों में रुकावट नहीं आएगी।
- ऐसे बहुत से लोग है जो कि वास्तु करवाने में समर्थ नहीं है इसी के साथ में वह लोग घर में सकारात्मक ऊर्जा भी चाहते है। अगर आप भी इनमे से ही है तो घर के हर कोने में आपको कपूर रखना चाहिए और जो रखा हुआ कपूर है उसे स्वतः घुलने देना चाहिए। जिस समय आपका कपूर पूरा घुल जाए तो आपको दूसरा टुकड़ा रख देना चाहिए। ऐसा करने से अगर वास्तु दोष होगा तो उससे बहुत ही कम समय में राहत मिल जाएगी।
- वास्तु के अनुसार ऐसा माना जाता है कि घर के दरवाजे पर अपनी नाम की नेम प्लेट नहीं लगानी चाहिए। ऐसी मान्यता है कि दरवाजा हिलने के कारण ग्रह के स्वामी के कार्यों में बिलकुल भी स्थिरता नहीं रह पाती है। इसलिए हमेशा नेम प्लेट को दीवार पर लगानी चाहिए और आकर्षक होनी चाहिए जिससे आपकी प्रतिष्ठा और मान सम्मान में वृद्धि हो।
- घर के बीच वाले हिस्से में यानी कि मध्य भाग में कोई भी भारी सामान या वस्तु ना रखे। हर बार ध्यान रखे की घर का मध्य भाग खाली एवं रौशनी वाला हो। इससे कार्य क्षेत्र में प्रगृति होगी।
- अगर आप नए साल में अपने कर्ज की समस्या से मुक्ति पाना चाहते है तो आग्नेय कोण पर बनी हुई सीढ़ी या फिर टॉयलेट को हटा दे।
यह भी पढ़िए
Comments (0)