सप्ताह में हर दिन आजमाए यह उपाय और करे धन की वर्षा

सप्ताह में हर दिन आजमाए यह उपाय और करे धन की वर्षा

अगर आप सप्ताह में कुछ ख़ास काम करना चाहते है तो नीचे दिए गए उपायों की मदद से अपने दिन की शुरुआत करे। अगर आप इन उपायों को करेंगे तो इससे आपके कार्य की सफलता के योग बनेगे और मजबूत होंगे और धन की वर्षा होगी ।

सोमवार

सोमवार के दिन सफलता पाने के लिए शिवलिंग पर कच्चा दूध चढ़ाएं। अगर यह कार्य करना संभव नहीं है तो घर से निकलने से पहले दूध या फिर पानी पी ले। इसी के साथ में ॐ श्रां श्रीं श्रौं स: सोमाय नम: मंत्र बोल कर प्रस्थान करें। सफ़ेद रुमाल को हमेशा साथ में रखे और सफ़ेद  फूल शिव जी को चढ़ाए।

मंगलवार

मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर जाए। साथ ही में हनुमान जी को बना हुआ पान और लाल फूल चढ़ाए। जब भी घर से निकले उससे पहले शहद का सेवन जरूर करे और ॐ क्रां क्रीं क्रौं स: भौमाय नम: मंत्र बोल कर ही प्रस्थान करे। या तो आप लाल वस्त्र पहने या फिर लाल कपडे को साथ में रखे। लाल फूल को हनुमानजी के मंदिर में रखे।

बुधवार

गणेश जी को दूर्वा अर्पित करे। गणपति जी को गुड़ एवं धनिया का भोग लगाए। जब भी घर से बाहर निकले तब सौंफ खाने के बाद निकले। ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय नम: मंत्र का जप करें। बुधवार के दिन हरे रंग के वस्त्र पहने या फिर हरा रुमाल साथ में रखे। तुलसी के नीचे गिरे हुए पत्तों को उठाकर धोकर उनका सेवन करे।

गुरूवार

गुरुवार के दिन भगवान विष्णु के मंदिर जाए। श्रीहरि को पीले फूल अर्पित करे। इसी के साथ में ॐ ग्रां ग्रीं ग्रों स: गुरुवे नम:मंत्र का जप करें।पीले रंग की कोई मिठाई खाकर घर से निकलें। पीले वस्त्र पहनें या पीला रूमाल साथ रखें। पीले फूल किसी भी मंदिर-दरगाह में चढ़ाएं।

शुक्रवार

सफलता प्राप्त करने के लिए लक्ष्मी जी को लाल फूल अर्पित करे। ॐ द्रां द्रीं द्रौं स: शुक्राय नम: मंत्र का जप करें। जब भी घर से निकलो उससे पहले दही का सेवन करे। इस दिन सफ़ेद रंग के वस्त्र पहने या फिर सफ़ेद रुमाल रखे। सफ़ेद फूल को देवी माता के मंदिर में चढ़ाए।

शनिवार

शनिवार के दिन हनुमान मंदिर में जाए। हनुमान जी को बना हुआ पान और लाल फूल चढ़ाए। ॐ प्रां प्रीं प्रौं स: शनैश्चराय नम: मंत्र जप कर घर से निकलें। इस दिन तिल का सेवन करे। नीले रंग के वस्त्र पहने या फिर नीला रुमाल साथ में रख कर प्रस्थान करे। नीले अथवा जामुनी रंग के फूल शनि मंदिर में चढ़ाए।

रविवार

रविवार के दिन सूर्यदेव को जल चढ़ाए और उसके बाद में लाल फूल चढ़ाए। रविवार के दिन ॐ ह्रां ह्रीं ह्रौ स: सूर्याय नम: मंत्र जप करें। गुड़ का सेवन करें। लाल रंग की ड्रेस पहनें या लाल रूमाल रखें। लाल या गुलाबी फूल सूर्यदेव को अर्पित करें।

Like and Share our Facebook Page.