वास्तु शास्त्र के अनुसार बैठक रूम में किस दिशा में रखना चाहिए सोफा सेट

वास्तु शास्त्र के अनुसार बैठक रूम में किस दिशा में रखना चाहिए सोफा सेट
in which direction should the sofa set be placed

अगर आप भी जानना चाहते है कि आपका बैठक कक्ष कैसा होना चाहिए तो यह आपकी मकान की दिशा से तय किया जाता है। अगर आपका मकान पूर्व या फिर उत्तरमुखी में है तो बैठक रूम को पूर्वोत्तर दिशा यानी कि ईशान कोण में होना चाहिए। वही दूसरी ओर अगर आपका मकान पश्चिममुखी है तो आपका बैठक रूम को उत्तर पश्चिम दिशा यानी कि वायव्य कोण में होना चाहिए। अगर आपका मकान दक्षिणामुखी है तो बैठक रूम को दक्षिण-पूर्व दिशा अर्थात आग्नेय कोण में होना चाहिए। आओ अब जानते हैं कि सोफासेट कहां रखा होना चाहिए।

बैठक कक्ष में कैसे लगाए सोफा सेट:

  1. अगर आपके बैठक कक्ष का दरवाजा पश्चिम में है तो आपको बैठक रूम के नैऋत्य कोण में सोफा सेट लगाएं।
  2. अगर आपके बैठक कक्ष का दरवाजा उत्तर दिशा में है तो नैऋत्य, दक्षिण या पश्‍चिम में सोफा सेट लगाएं।
  3. अगर आपके बैठक कक्ष या आपका मकान पूर्व मुखी मकान है तो भी उपरोक्त दिशाओं में ही सोफा सेट लगवाएं।
  4. बैठक रूम में उत्तर और ईशान दिशा को छोड़कर कहीं भी सोफा सेट लगाएं।

बैठक रूम में परिवार का मुखिया ऐसे बैठे :

बैठक रूप में बैठते वक्त मुखिया का मुख या चेहरा द्वारा की ओर होना चाहिए यदि ऐसा नहीं है तो मेहमान आप पर हावी रहेगा और आप मेहमान के समक्ष समर्पण की मुद्रा में ही रहेंगे। इसके और भी कई नुकसान हो सकते हैं। हो सकता है कि उसमें और आप में किसी बात को लेकर विवाद हो जाए या वैचारिक मतभिन्नता प्रकट हो।

यह भी पढ़िए

घर में लकड़ी का सामान लाने से पहले जान लीजिए कुछ वास्तु टिप्स

कब से शुरू हो रहा है माघ का पवित्र महीना? कैसे करे भगवान की उपासना

जीवन में हर काम में शुभ फल पाने के लिए करे शुक्र ग्रह को मजबूत, आजमाए यह सरल उपाय

कब होगा गुरु पुष्य नक्षत्र में क्या है? इससे जुडी हुई ख़ास बाते

Like and Share our Facebook Page.