महागौरी की पूजा आराधना से होंगे हर संकट दूर, जानिये पूजा विधि

महागौरी की पूजा आराधना से होंगे हर संकट दूर, जानिये पूजा विधि
Maa Maha Gauri

महाष्टमी को माता महागौरी की पूजा की जाती है। इनकी पूजा करने से सभी तरह के संकटों से मुक्ति मिल जाती है। माता शनि के कष्टों से मुक्ति दिलाएंगी। माता महागौरी के आशीर्वाद से जिस समय काम में हाथ डालोगे या नई शुरुआत करोगे मां के आशीर्वाद से वह काम अवश्य पूरा हो जाएगा। आज के लेख में आप जानेगे की कैसे माँ महागौरी की पूजा की जाती है।

आज के दिन कन्या पूजन का अधिक महत्व बढ़ जाता है। कन्याओं को लक्ष्मी समान माना जाता है जो कि बुद्धि ,धन और शनि के कष्टों से मुक्ति का वरदान देंगी। नवरात्र की महाष्टमी में कन्याएं मां दुर्गा के रूप में बुद्धि, धन विजयी होने का वरदान देतीं हैं।

महाष्टमी के दिन कैसे करे माता की पूजा आराधना

  • कुछ कन्याओं को भोज करवाएं।

  • कन्याओं को चने की सब्जी और पूड़ी खिलाना है।
  • घी से आटे का चार मुखी दीपक लें।
  • लाल कलावे की बत्ती बनाएं और दीपक जलाएं।
  • थाली में लाल सिंदूर, दही, दूर्वा, घास, चावल, रोली मौली लें।
  • सूजी का हलवा पांच मेवा, घी गुड़ डालकर बनाएं।
  • काले चने भिगोकर उबालकर तेल से भूनकर रखें।
  • आटे की पूड़ियां लें।

यह भी पढ़िए

सातवें दिन करे माँ कालरात्रि की उपासना, जानिए इनकी पूजा विधि

नवरात्रि के छठे दिन करे मां कात्यायनी की पूजा और जाने कैसे करे मां को प्रसन्न

नवरात्र के पांचवे दिन करें मां स्कंदमाता की आराधना

Like and Share our Facebook Page.