सातवें दिन करे माँ कालरात्रि की उपासना, जानिए इनकी पूजा विधि

सातवें दिन करे माँ कालरात्रि की उपासना, जानिए इनकी पूजा विधि
Maa Kalratri

मां कालरात्रि नवदुर्गा माँ का सातवां स्वरूप है। इनका रंग काला है और ये तीन नेत्रधारी हैं। मां कालरात्रि के गले में विद्युत् की अद्भुत माला है। इनके हाथों में खड्ग और कांटा है और गधा इनका वाहन है। काली माँ भक्तों का हमेशा कल्याण करती है। इन्हें शुभंकरी भी कहते हैं।    

मां काली की उपासना करने से क्या लाभ होता है?

  • शत्रु और विरोधियों को नियंत्रित करने के लिए इनकी उपासना अत्यंत शुभ होती है।

  • भय, दुर्घटना तथा रोगों का नाश होता है।
  • इनकी उपासना से नकारात्मक ऊर्जा का ( तंत्र मंत्र) असर नहीं होता।
  • ज्योतिष में शनि नामक ग्रह को नियंत्रित करने के लिए इनकी पूजा करना अदभुत परिणाम देता है।    

क्या है मां कालरात्रि की पूजा विधि?

  • मां के समक्ष घी का दीपक जलाएं

  • लाल फूल अर्पित करें। साथ ही गुड़ का भोग लगाएं।
  • मां के मन्त्रों का जाप करें या सप्तशती का पाठ करें।
  • गुड़ का आधा भाग परिवार में बाटें।
  • आधा गुड़ किसी ब्राह्मण को दान कर दें।

यह भी पढ़िए 

नवरात्रि के छठे दिन करे मां कात्यायनी की पूजा और जाने कैसे करे मां को प्रसन्न

नवरात्र के पांचवे दिन करें मां स्कंदमाता की आराधना

नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा की पूजा और पाए स्वास्थ्य के वरदान

Like and Share our Facebook Page.