जानिए कबसे शुरू हो रहे है शिव के प्रिय सावन मास

जानिए कबसे शुरू हो रहे है शिव के प्रिय सावन मास
Saavan Month 2020

जैसा कि हम सब जानते है कि सावन का पवित्र महीना भगवान भोले शंकर का होता है। ऐसी मान्यता है कि इस महीने में शिवशंकर की आराधना और पूजा  करने से सभी मनोकामना पूरी हो जाती है। सावन माह को अपनी मनोकामनाए पूरा करने वाला महीना कहा जाता है। यह मास इतना पवित्र होता है कि इसे सभी माह में उत्तम माना जाता है।

सावन महीने की शुरुआत कब

इस बार सावन महीने की शुरुआत 6 जुलाई 2020 से हो रही है और इसका समापन 3 अगस्त 2020 को होगा।

जानिए इस महीने का महत्व

धार्मिक कथाओं के अनुसार मां पार्वती ने भगवान शिव को पति रूप में पाने के लिए सावन के महीने में कठोर तप किया था।

इस बार सावन के महीने में विशेष संयोग बन रहा है। 6 जुलाई से शुरू हो रहे सावन के महीने की शुरुआत सोमवार से हो रही है और समापन के दिन यानी 3 जुलाई को भी सोमवार ही है। इस साल सावन महीने की शुरुआत और समापन सोमवार के दिन ही होगा यह अत्यंत अद्भुत संयोग है। इस माह में भगवान शिव पूजा करने से हर तरह की परेशानियों से छुटकारा मिलता है।

इस माह में भोले शंकर की पूजा-अर्चना करने से विवाह संबंधित समस्याएं दूर हो जाती हैं। जिन लोगों के विवाह में परेशानियां आ रही हैं, उन्हें सावन के महीने में भोले बाबा की विशेष पूजा-अर्चना करनी चाहिए।

जो व्यक्ति सावन के पावन महीने में भोले शंकर की विशेष पूजा-अर्चना करता है, उसके वैवाहिक जीवन में कोई भी परेशानी नहीं आती है। जिन लोगों के वैवाहिक जीवन में परेशानियां चल रही हैं, उन्हें भगवान शंकर की पूजा करनी चाहिए।

यह भी पढ़िए

अगर आपकी नई शादी हुई है तो इन उपायों से शादी में प्रेम घोल दे

जानिए कौनसे समय धर्म ग्रंथ पढ़ना उचित माना जाता है?

जानिए कब है देवशयनी एकादशी इसका महत्व और इससे जुडी रोचक जानकारी

जानिए आपकी जन्मपत्रिका में छुपे हुए 12 भावों के राज

Like and Share our Facebook Page.