होलिका दहन के दिन किया अगर यह काम तो सालभर होगी पैसों की परेशानी

होलिका दहन के दिन किया अगर यह काम तो सालभर होगी पैसों की परेशानी
Holika Dehan

हिन्दू धर्म में रंगों का त्योहार यानी होली का बहुत ज्यादा महत्व होता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार ऐसा माना जाता है कि हिरण्यकश्यप की बहन होलिका को अग्नि में ना जलने का वरदान प्राप्त हुआ था। होलिका दहन के दिन अहंकारी भाई के कहने पर होलिका प्रह्लाद को लेकर अग्नि में बैठ गई, लेकिन भगवान विष्णु की कृपा से प्रह्लाद की जान बच गई और होलिका जलकर भस्म हो गई।  इसी वजह से होली का त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है। ज्योतिष के अनुसार, होलिका दहन के दिन कई ऐसे कार्य होते हैं जिसे करना अशुभ  माना जाता है और कुछ ऐसी चीजें भी होती हैं जिन्हें इस दिन खाना वर्जित होता है।  

होलिका दहन के दिन क्या काम नहीं करे?

इस दिन किसी को भी पैसे उधार नहीं देने चाहिए। ऐसा करने से आपके घर में नकारात्मकता आ सकती है और पूरे साल आप आर्थिक कमी से जूझ सकते हैं।  

क्या नहीं खाना चाहिए?

होलिका दहन के दिन व्यक्ति को अपने परिवार सहित गेहूं और गुड़ से बनी रोटी खानी चाहिए।  ऐसा करने से उन्नति के नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं। होलिका दहन की अग्नि में इस मीठी रोटी को सेंककर प्रसाद के रूप में भी खाया जा सकता है।  इस दिन सफेद चीजें जैसे दूध, दही, चावल आदि का सेवन करना वर्जित माना जाता है। हालांकि, इस दिन काले चने का सेवन करने से शनिदेव की विशेष कृपा मिलती है।  इसके अलावा, किसी जरूरत मंद व्यक्ति को काले चने का दान कर सकते हैं।  इससे आपके जीवन से संकट दूर होंगे और उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे।

Also Read:

What are the causes for delay in Marriage? Know with Astrology

Know When You Will Get Married According to Astrology by Date of Birth

Which factors affect your love marriage in Indian astrology?

What are the Common Relationship Issues and How to solve them?

Like and Share our Facebook Page.