धनतेरस पर सूखा धनिया क्यों खरीदा जाता है?

धनतेरस पर सूखा धनिया क्यों खरीदा जाता है?
Purchase dry corriander on dhanteras

घर की सुख-समृद्धि के लिए धनतेरस के दिन लोग कई चीजें खरीदतें हैं और फिर दीवाली के दिन उसकी पूजा करते हैं। वैसे तो ज्यादातर लोग इस दिन सोना, चांदी, बर्तन और धातु की चीजें खरीदतें है। मगर आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे धनतेरस पर खरीदने से आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

धनतेरस पर खरीदें साबुत धनिया

हर साल धनतेरस पर लोग कुछ न कुछ जरूर खरीदतें लेकिन बावजूद इसके उन्हें कई आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में आप इस दिन सिर्फ 5रूपए की साबुत धनिया खरीदें। जी हां, धनतेरस के दिन सिर्फ धनिया खरीदकर आप आर्थिक परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं

धनिया (खड़ा धनिया) खरीदना बहुत ही शुभ होता है। इस दिन जहां ग्रामीण क्षेत्रों में धनिए के नए बीज खरीदते हैं वहीं शहरी क्षेत्र में पूजा के लिए साबुत धनिया खरीदते हैं। इस दिन सूखे धनिया के बीज को पीसकर गुड़ के साथ मिलकर एक मिश्रण बनाकर 'नैवेद्य' तैयार करते हैं। मान्यता है कि ऐसा करने से धन का नुकसान नहीं होता है। धनिया को संपन्नता का प्रतीक माना जाता है। इसलिए धनतेरस को थोड़ी सी धनिया जरूर खरीदें।

धनतेरस पर झाड़ू, पीली कौड़ियां या हल्दी की गांठ भी खरीदे सकते हैं। धनतेरस के दिन आप कौड़ीयां खरीदें और यदि वे पीली ना हो तो उन्हें हल्दी के घोल में पीला कर लें। बाद में इनकी पूजा कर अपनी तिजोरी में रखें। इसके अलावा धनतेरस के दिन शुभ मुहूर्त देखकर बाजार से गांठ वाली पीली हल्दी अथवा काली हल्दी को घर लाएं। इस हल्दी को कोरे कपड़े पर रखकर स्थापित करें तथा षडोशपचार से पूजन करें। यह धन समृद्धि बढ़ाने वाला उपाय माना जाता है।

यह भी पढ़िए

हर संकट को दूर करने के लिए धनतेरस पर अपनाए लाल किताब के उपाय

कार्तिक मास में पवित्र स्नान का क्या महत्व है?

दिवाली पर रंगोली बनाने का क्या महत्व है ?

इस दिवाली पटाखों से करे अपनी आँखों की सुरक्षा, कैसे रखे ख़ास ख्याल

Like and Share our Facebook Page.