अक्षय तृतीया क्या है और इस दिन के प्रमुख दान कौनसे है?

अक्षय तृतीया क्या है और इस दिन के प्रमुख दान कौनसे है?
Akshya Tritiya 2020

अक्षय तृतीया हिन्दू धर्म के लिए बहुत ही श्रेष्ठ मानी जाती है। इस दिन दान  करने का बहुत ही श्रेष्ठ महत्व माना जाता है। क्योकि वैशाख मास में सूर्य की तेज धुप और गर्मी चारों ओर रहती है। इससे आकुलता बढ़ती है और इस तिथि पर शीतल जल, कलश, चावल, चना, दूध, दही आदि खाद्य पदार्थों सहित वस्त्राभूषणों का दान अक्षय एवं अमिट पुण्यकारी होता है।

ऐसा माना जाता है कि जो लोग अक्षय तृतीया के दिन अपने सौभाग्य को दूसरों के साथ बांटते हैं वे ईश्वर की असीम अनुकंपा पाते हैं। इस दिन जो भी दान दिया जाता है उससे अक्षय फल की प्राप्ति होती है। सुख समृद्धि और सौभाग्य की कामना से इस दिन शिव-पार्वती और नर नारायण की पूजा का विधान है। तृतीया को माँ गौरी की तिथि मानी जाती है और इस दिन गृहस्थ जीवन में सुख शान्ति की कामना से की गई प्रार्थना तुरंत स्वीकार होती है।

अक्षय तृतीया के दिन यह दान करना महत्वपूर्ण होता है।

गौ, भूमि, तिल, स्वर्ण, घी, वस्त्र, धान्य, गुड़, चांदी, नमक, शहद, मटकी, खरबूजा और कन्या।  

यह भी पढ़िए

क्या है भगवान श्रीकृष्ण की तीन माताओं का रहस्य

घर के पास नीम का पेड़ लगाने के फायदे

धन प्राप्ति के लिए कोई भी उपाय आजमा कर देखे होंगे सपने साकार

गुरूवार को भूल कर भी ना करे यह पांच काम

Like and Share our Facebook Page.