जानिये 9 ग्रहों के 9 भोजन और ग्रहों के बुरे प्रभाव से बचें
इस बात से बहुत कम लोग वाकिफ है कि ग्रह नक्षत्रों के अशुभ फल को कुछ खाकर शुभ फल में बदल सकते है। ऐसा माना जाता है कि अन्न ही जहर है और अन्न ही अमृत है। इसका यह मतलब है कि आप उचित समय और तिथि पर निम्नलिखित भोज्य पदार्थ खाकर आप सभी ग्रहों के अच्छे फल प्राप्त कर सकते है।
सूर्य ग्रह
अगर कोई जातक सूर्य की अनुकूलता प्राप्त करना चाहता है तो अपने आहार में गेहू, आम, गुड़ आदि का उपयोग करना चाहिए।
होने जा रहा है ग्रह परिवर्तन, कैसा रहेगा आपकी राशि पर असर? जानिए कुछ ख़ास बाते!
चंद्र ग्रह
जैसा कि हम सभी जानते है कि चंद्रमा मन का कारक है अतः चंद्रमा की अनुकूलता बनाए रखने के लिए गन्ना, शक़्कर, दूध और दूध से बने हुए पदार्थ, आइसक्रीम और मिठाइयों को अपने आहार में शामिल करना चाहिए।
मंगल ग्रह
अगर आपकी कुंडली में यदि मंगल अशुभ है तो आप अपने आहार में गुड़, मसूर की दाल, अनार, जौ और शहद का उपयोग कर सकते है।
बुध ग्रह
बुध ग्रह हमारे व्यापार और उद्योग को संचालित करता है। अगर यह आपकी कुंडली में बैठ कर अशुभ फल दे रहा है तो मटर, जुवार, कुलपी, हरी दालें, मूंग। हरी सब्जियां आहार में लेनी चाहिए।
कब और क्यों करने चाहिए लाल किताब के उपाय
गुरु ग्रह
अगर आपकी कुंडली में गुरु या फिर बृहस्पति ग्रह अशुभ फल दे रहा है तो चना, चना दाल, बेसन, मक्का, केला, हल्दी, सेंधा नमक, पीली दालें और फलों को अपने भोजन में शामिल करे।
शुक्र ग्रह
अगर आपकी कुंडली में शुक्र ग्रह अशुभ फल दे रहा है तो त्रिफला, दाल चीनी, कमलगट्टा, मिश्री, मूली और सफेद शलजम का प्रयोग करना चाहिए।
शास्त्रों के अनुसार यह मंत्र कर सकते है आपके चक्रों को जागृत
शनि ग्रह
शनि ग्रह का अशुभ फल जातक को पीड़ा देता है। तो इसकी अनुकूलता के लिए भोजन में तिल, उड़द, कालीमिर्च, मूंगफली का तेल, अचार, लौंग, तेजपत्ता तथा काले नमक का उपयोग करना चाहिए।
राहु और केतु ग्रह
राहु और केतु की पीड़ा से बचने के लिए उड़द, तिल और सरसों का प्रयोग लाभदायक रहता है।
Like and Share our Facebook Page.
Comments (0)