सोमवार को कौन से कार्य करके भगवान शिव को प्रसन्न करें और क्या ना करे?

सोमवार को कौन से कार्य करके भगवान शिव को प्रसन्न करें और क्या ना करे?
Lord Shiva

सोमवार का संबंध भोले नाथ से किया जाता है। सोमवार के दिन भक्त अपने आराध्य शिवजी की पूजा अर्चना करते है। शास्त्रों के अनुसार भगवान शिव और चंद्रदेव को सोमवार का देवता माना जाता है। अगर किसी को चंद्रदोष है तो वह सोमवार के दिन ठीक किया जा सकता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चंद्र ग्रह को हमारे मन और माता का प्रतिक माना जाता है। अगर कोई सोमवार का उपाय करता है तो इससे शान्ति, सेहत और समृद्धि की प्राप्ति होती है। सोमवार की प्रकृति सम मानी जाती है। जिन लोगों का स्वभाव उग्र है उन्हें सोमवार का उपवास करना चाहिए। ऐसा करने से उनकी उग्रता में कमी होती है।

भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए अपनाए सोमवार के उपाय

सोमवार को सुबह जल्दी उठकर स्नान करे। भगवान शिवजी के साथ में माता पारवती और नंदी को गंगाजल या पवित्र जल चढ़ाए। ध्यान रखे की सोमवार के दिन भगवान शिव को चन्दन, अक्षत, बिल्व पत्र, धतूरा और आकड़े के फूल चढ़ाए। यह सभी चीजे भगवान शिव को अतिप्रिय है। इन सभी को भगवान शिव को चढ़ाने से भगवान शिव बहुत प्रसन्न होते है और उनकी कृपा बनी रहती है। सोमवार के दिन महामृत्युंजय मंत्र का जाप 108 बार पाठ करे। ऐसा करने से भगवान शिव और माता पार्वती प्रसन्न होती है।

सोमवार पर कौनसे कार्य ना करे ? जानिए

  • सोमवार के दिन शक्कर का त्याग कर दे।
  • किसी को सफ़ेद वस्त्र या दूध का दान ना करे।
  • सोमवार के दिन उत्तर, पूर्व और आग्नेय में यात्रा करने से बचे। खासकर पूर्व दिशा में दिशा शूल रहता है।
  • सोमवार को माता से किसी से भी प्रकार का विवाद ना करे।
  • अपने कुलदेवता का किसी  भी प्रकार से अपमान ना करे।
  • सोमवार के दिन प्रातः काल 7:30 से 9:00 बजे तक राहुकाल रहता है। इसलिए इस समय किसी भी प्रकार की यात्रा करना और शुभ कार्य करने से बचे। 
  • शनि से संबंधित भोजन ना करें, जैसे बैंगन, कटहल, सरसो का साग, काला तिल, उड़द, तेज मसालेदार सब्जी आदि।
  • शनि से संबंधित कपड़े ना पहने, जैसे काले, नीले, जामुनी या कत्थई।

यह भी पढ़िए

हिन्दू धर्म में स्वास्तिक को शुभ चिन्ह क्यों माना जाता है?

कब से प्रारंभ हो रहा है पौष मास? जानिए इस माह का महत्व

चाणक्य नीति: जीवन की हर चुनौती का सामना करने की देगी हिम्मत

क्या आप जानते है लक्ष्मण जी क्यों चौदह साल तक नहीं सोए थे?

Like and Share our Facebook Page.