अगर आपकी कुंडली में खतरनाक ग्रहण दोष तो करे यह असरदार उपाय

अगर आपकी कुंडली में खतरनाक ग्रहण दोष तो करे यह असरदार उपाय
Defect Dangerous Eclipse by Doing These Remedies

कई लोगों की कुंडली में ग्रहण योग होते है जिसकी वजह से हर किसी काम में बाधा उत्पन्न होती है। इस योग के ज्योतिष और लाल किताब के अनुसार 5 प्रमुख उपाय आजमाए और ग्रहण योग का हटाए।

ग्रहण योग मुख्यत

यह दो प्रकार के होते है। पहला होता है चंद्र ग्रहण और दूसरा होता है सूर्य ग्रहण। अगर राहु लग्न में बैठा हो तो उसे ग्रहण होगा। दूसरा यह है कि यदि चन्द्रमा पाप ग्रह राहु या केतु के साथ बैठे हो तो चंद्रग्रहण, सूर्यग्रहण और सूर्य के साथ राहु हो तो सूर्यग्रहण होता है।

चंद्र ग्रहण का प्रभाव

चंद्रग्रहण से मानसिक पीड़ा और माता को हानि पहुँचाती है। स्वास्थ्य संबंधी कई गंभीर समस्याएं भी हो सकती है।

पूरा दिन शुभ रखने के लिए सुबह करे यह काम

सूर्य ग्रहण का क्या प्रभाव कैसा रहता है?

जब किसी व्यक्ति के जीवन में सूर्यग्रहण होता है तो कभी भी जीवन में स्टेबल नहीं हो पाता है। हड्डियां कमजोर हो जाती है और पिता से सुख भी नहीं मिलता है।

सूर्य ग्रहण के लिए उपाय

  • सबसे पहले छह नारियल अपने सिर पर से वार कर जल में प्रवाहित करे

  • आदित्यहृदय स्त्रोत का नियमित पाठ करे।

  • सूर्य को जल चढ़ाए अर्थात अर्घ्य दे।
  • एकादशी और रविवार का व्रत रखे।
  • गेहूं, गुड़ एवं ताम्बे का दान करे।

शास्त्रों के अनुसार यह मंत्र कर सकते है आपके चक्रों को जागृत

चंद्रग्रहण के लिए उपाय:

  • सोमवार और प्रदोष का व्रत रखे।

  • दाढ़ी और चोटी ना करे।
  • सोमवार के दिन केसर की खीर खाएं और कन्याओं को खिलाएं।
  • सोमवार के दिन श्वेत वस्त्रों का दान करना चाहिए।
  • शिवजी की पूजा करे और चावल का दान करे।

Like and Share our Facebook Page for more Latest Updates.