ख़राब ग्रहों की दशा सुधारने के लिए क्या करे ?
जैसा कि हम जानते है हर इंसान किसी ना किसी वजह से परेशान रहता है। हमेशा परेशानियों से घिरा रहता है। परेशानियों की कई वजह हो सकती है लेकिन यह वजह कही ग्रहों से जुडी हुई तो नहीं है यह जानना जरुरी है। जब ग्रह बिगड़ने का सीधा असर हमारे जीवन पर पड़ता है। आज के लेख में हम आपको बताएगे कि ग्रहों की स्थिति बिगड़ने पर क्या उपाय करे:
सूर्य की दशा
• अगर आपकी राशि में सूर्य की दशा बुरी है तो सूर्य की ही उपासना करे।
• नियमित रूप से प्रातः सूर्य देव को जल अर्पित करे।
• "ॐ आदित्याय नमः" का जाप करे या गायत्री मंत्र का जाप करे।
• अपने पिता से जरूर आशीर्वाद ले।
• रविवार के दिन गुड़ का दान जरूर करे।
चन्द्रमा की दशा
• अगर आपकी राशि में चन्द्रमा की दशा ख़राब है तो नियमित रूप से प्रातः शिवजी को जल अर्पित करे।
• प्रातः "ॐ नमः शिवाय" का जाप करे।
• माता का आशीर्वाद जरूर ले।
• सोमवार के दिन सफ़ेद वास्तु का दान जरूर करे।
• भूलकर भी मोती को धारण नहीं करे।
मंगल की दशा
• नियमित रूप से हनुमान जी की उपासना करे
• नियमित रूप से प्रातः सूर्य के समक्ष हनुमान चालीसा का पाठ करे
• मंगलवार का उपवास रखे।
• मंगलवार के दिन गुड़ का दान करे।
बुध की दशा
• नियमित रूप से माँ दुर्गा की उपासना करे
• रोजाना शाम को माँ दुर्गा के मंत्र जप करे
• हर बुधवार को हरे फल का दान करे।
• साफ़ सुथरे रहे और नियमित रूप से नहाए।
बृहस्पति की दशा
• रोजाना भगवान विष्णु की उपासना करे।
• अगर संभव हो तो विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करे।
• बृहस्पतिवार को धर्म स्थान पर जाएँ, केले का दान करें।
• जितना हो सके सात्विक रहने का प्रयास करे।
शुक्र की दशा
• नियमित रूप से माँ लक्ष्मी की उपासना करे।
• रोजाना शुक्र के मंत्र का जप करे।
Comments (0)