आज कमला एकादशी: जानिए पूजा करने की विधि और शुभ मुहूर्त

आज कमला एकादशी: जानिए पूजा करने की विधि और शुभ मुहूर्त
Kamla Ekadashi 2020

पुरुषोत्तम मास में आने वाली एकादशी का नाम कमला है। यह एकादशी आज है यानी कि 13 अक्टूबर 2020, मंगलवार को । आश्विन मास तथा अधिकमास या पुरुषोत्तम मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को मतभिन्नता के कारण परमा एकादशी कहा जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस एकादशी का व्रत करने पर मनुष्य कीर्ति प्राप्त करके बैकुंठ को जाता है, जो मनुष्यों के लिए भी दुर्लभ है। एकादशी के दिन इस विधि-विधान से पूजन कर मनुष्य मोक्ष को प्राप्त कर सकता है।

कमला एकादशी पूजन का शुभ मुहूर्त

एकादशी तिथि का प्रारंभ- 12 अक्टूबर 2020, सायं 4.38 मिनट से शुरू होकर 13 अक्टूबर 2020, मंगलवार को दोपहर 2.35 पर एकादशी तिथि की समाप्ति होगी।

कमला एकादशी पर कैसे करे पूजा?

  • कमला/ परमा एकादशी करने के लिए दशमी के दिन व्रत का आरंभ करके जौ-चावल आदि का भोजन करें तथा नमक न खाएं।
  • एकादशी के दिन मसूर की दाल, चना, शहद, शाक और लहसुन, प्याज के सेवन से बचना चाहिए।
  • इस दिन दूसरे किसी अन्य का दिया हुआ भोजन ग्रहण नहीं करना चाहिए।
  • शास्त्रों के अनुसार पुरुषोत्तम कमला एकादशी के दिन कांसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।
  • इस दिन मीठे में केवल फलाहार का सेवन ही करना चाहिए।
  • भूमि पर सोएं और ब्रह्मचर्य व्रत का पालन करें।
  • एकादशी के दिन ब्रह्म मुहूर्त में शौच आदि से निवृत्त होकर दंतधावन करें और जल के 12 कुल्ले करके शुद्ध हो जाएं।
  • सूर्य उदय होने के पूर्व उत्तम तीर्थ में स्नान करने जाएं।
  • इसमें गोबर, मिट्‍टी, तिल तथा कुशा व आंवले के चूर्ण से विधिपूर्वक स्नान करें।
  • श्वेत वस्त्र धारण करके भगवान विष्णु के मंदिर जाकर पूजा-अर्चना करें।
  • इस दिन कमला, पद्मिनी एकादशी की कथा अवश्य पढ़ना चाहिए तथा ईश्वर स्मरण करते हुए समय बिताना चाहिए।

यह भी पढ़िए

आत्मा पुनर्जन्म क्यों लेती है, क्या आप इसका रहस्य जानते है?

कौनसी सुगंध से करे नवग्रहों को प्रसन्न, किस ग्रह को कौनसी सुगंध पसंद है?

क्या आप जानते है अगरबत्ती के फायदों के साथ में कौनसे नुकसान जुड़े है?

हैप्पी मैरिड लाइफ के लिए अपनाएं खास वास्तु टिप्स

Like and Share our Facebook Page.