जानिए हरिद्वार के कुंभ के मेले में कब-कब होगा शाही स्नान

जानिए हरिद्वार के कुंभ के मेले में कब-कब होगा शाही स्नान
Haridwar Kumbh Mela 2021

इस वर्ष 2021 में हरिद्वार में कुंभ का मेला आयोजित  होने वाला है। इस साल कुंभ के मेले में कोरोना का असर देखने को मिलेगा। मुख्य तौर पर देखा जाए तो कुंभ के मेले का आयोजन फरवरी से लेकर अप्रैल के बीच में किया जाएगा। लेकिन शाही स्नान के अलावा भी कुछ खास तिथियां है जिस दिन स्नान किया जाएगा। आज के लेख में हम आपको कुंभ के मेले की कुछ ख़ास तिथियां बताएगे जिस दिन स्नान करने का बहुत ही ख़ास महत्व है। कुंभ के मेले का स्नान मकर सक्रांति से शुरू होगा। 

1.

14 जनवरी 2021

मकर संक्रांति

2.

11 फरवरी 2021

मोनी अमावस्या

3.

16 फरवरी 2021

बसंत पंचमी

4.

27 फरवरी 2021

माघ पूर्णिमा

5.

11 मार्च 2021

महाशिवरात्रि (शाही स्नान)

6.

12 अप्रैल 2021

सोमवती अमावस्या (शाही स्नान)

7.

13 अप्रैल 2021

चैत्र शुक्ल प्रतिपदा

8.

14 अप्रैल 2021

बैसाखी (शाही स्नान)

9.

21 अप्रैल 2021

रामनवमी

10.

27 अप्रैल 2021

चैत्र पूर्णिमा (शाही स्नान)

 

ऊपर दी गई तिथियों पर कुंभ के मेले का स्नान होने का तय है। लेकिन कोरोना के चलते बदलाव सम्भव हो सकता है। जैसा कि हम जानते है कि कुंभ के मेले का आयोजन जब भी होता है हरिद्वार में गंगा नदी में, उज्जैन में शिप्रा नदी में, नासिक में गोदावरी और प्रयाग (इलाहाबाद) में गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम स्थल पर कुंभ आयोजित होता है। 

हिन्दू धर्म के अनुसार ऐसी  मान्यता है कि इंद्र के बेटे जयंत के के घड़े में से अमृत की बूंदे भारत में चार जगहों पर गिरी थी। वह है हरिद्वार, उज्जैन, नासिक और प्रयाग। उज्जैन में कुंभ को सिंघस्थ कहा जाता है। धार्मिक मान्यतों के अनुसार ऐसी धारणा है कि कुंभ में श्रद्धापूर्वक स्नान करने वाले लोगों के सभी पाप कट जाते है और इसी  के साथ में उन्हें मोक्ष की प्राप्ति भी होती है।

यह भी पढ़िए

हिन्दू धर्म में स्वास्तिक को शुभ चिन्ह क्यों माना जाता है?

कब से प्रारंभ हो रहा है पौष मास? जानिए इस माह का महत्व

चाणक्य नीति: जीवन की हर चुनौती का सामना करने की देगी हिम्मत

क्या आप जानते है लक्ष्मण जी क्यों चौदह साल तक नहीं सोए थे?

Like and Share our Facebook Page.