क्या आप जानते है यात्रा करने से पहले आजमाने वाले एस्ट्रोलॉजी टिप्स

क्या आप जानते है यात्रा करने से पहले आजमाने वाले एस्ट्रोलॉजी टिप्स
Astrology tips to try before traveling

आपकी यात्रा मंगलमयी हो। हमारे बड़े-बुजुर्ग सलाह देते हैं कि घर से निकलने से पहले कुछ बातों का अवश्य ध्यान रखा जाना चाहिए।

  • घर में यात्रा से पहले चावल की छोटी ढेरी पर कलश रखें और सवा रुपया रखकर अगरबत्ती से आरती कर यात्रा के निर्विघ्न होने की प्रार्थना करें। वापस आकर वह रुपया, चावल और पानी शिव मंदिर में चढ़ाएं।
  • घर से निकलने से पहले चिटिंयों को आटा डालें, पंछियों को दाना डालें, काले कुत्ते को रोटी, और गाय को भीगा अनाज खिलाएं।
  • घर के सबसे करीब जो मंदिर हो उसमें नारियल चढ़ाएं। कुछ पैसे दान पेटी के बजाय मंदिर में ही कहीं छुपाकर रखें। यह गुप्त दान माना जाता है, यात्रा के लिए शुभ फलदायी सरल उपाय है।
  • किसी महत्वपूर्ण यात्रा से पहले एक मध्यम आकार के डिब्बे में दाल, चावल, आटा, शकर, फल, फूल और मिठाई रखें। यात्रा से पहले उसे किसी योग्य पंडित को दान में दे दें। यात्रा से आने के बाद उतनी ही कीमत की दक्षिणा वही पंडित को दान में दें। संभव हो तो घर बुलाकर भोजन करवाएं।
  • घर से निकलने से पहले घर में स्थित देवता को 2, 5, 11 अगरबत्ती और शुद्ध घी का दीपक लगाएं। कूंकु, हल्दी, अबीर, गुलाल, चावल और फूल थाली में रखकर आरती करें। भगवान से यात्रा के सकुशल रहने की कामना कीजिए। तत्पश्चात काले तिल अपने ऊपर से स्वयं ही 7 बार उतार कर उत्तर दिशा में फेंक दें।
  • घर से निकलने से पहले स्वर का ध्यान रखें। जो स्वर चल रहा हो सबसे पहले उसी पैर को बाहर निकालें।
  • घर से निकलने से पहले शुभ चौघड़िया जरूर देखें।
  • नदी, आग और हवा के बारे अपमानजनक शब्द का प्रयोग ना करें। कहते हैं ईश्वर की इन तीन पवित्र देन से कभी मजाक नहीं करना चाहिए।
  • निकलते समय शुभ शब्द, पवित्र मंत्र और मंगलवचनों का प्रयोग करें। प्रसन्न मन से यात्रा के लिए निकलें। कलह और आंसू से यथासंभव बचें।

यह भी पढ़िए

अपने कार्यालय में वृद्धि लाने के लिए अपनाएं वास्तु टिप्स

आखिर सर्दियों में बाल झड़ने के पीछे क्या कारण है

ज्योतिष सूत्रों के हिसाब से कब होगा आपका विवाह

Like and Share our Facebook Page.