क्या आप भी शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या से परेशान है जानिए ज्योतिषी उपाय

क्या आप भी शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या से परेशान है जानिए ज्योतिषी उपाय
Lord Shani

शनि एक ऐसा ग्रह है जो की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। हमारे सौर मंडल में नौ ग्रह होते है तो नवग्रहों में से शनि को न्यायाधिपति माना गया है। ज्योतिष शास्त्र में शनि देव और शनि की स्थिति और दृष्टि बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान रखती है। किसी भी व्यक्ति की जन्मपत्री में शनि के प्रभाव का आंकलन करना बहुत आवश्यक होता है। शनि ग्रह को स्वभाव में बहुत ही क्रूर और अलगाववादी ग्रह माना जाता है।

शनि ग्रह किसी की जन्मपत्रिका में कभी अशुभ भाव के स्वामी होते है और किसी इंसान की जन्मपत्रिका में शुभ भाव में स्थित होते है।शनि एक अकेला ऐसा ग्रह है जो मंद गति से चलता है। जब शनि किसी राशि में प्रवेश करते है तो ढाई साल तो कम से कम रहते है। विश्व प्रसिद्ध ज्योतिष के अनुसार शनि ऐसे ग्रह है जो कि दुःख के स्वामी भी है, यानी कि शनि जब शनि शुभ होते है तो व्यक्ति सुखी और अशुभ होने पर हमेशा दुखी एवं चिंतित रहता है। जब तक शनि शुभ होता है तो वह जातक को आशातीत लाभ प्रदान करते हैं वहीं अशुभ शनि अपनी साढ़ेसाती व ढैय्या में जातक को घोर व असहनीय कष्ट देते हैं।

अगर आप शनि के अशुभ प्रभाव को कम करना चाहते है तो यह उपाय अपनाए –

  • हर शनिवार को छाया दान करे। ऐसा करने के लिए एक लोहे की कटोरी ले और उसमे तेल भरकर उसमे अपना चेहरा देखे और उस तेल को कटोरी सहित दान करे।
  • सात शनिवार को सात बादाम शनि मंदिर में जरूर चढ़ाए।
  • शनिवार को भंडारे में कोयला दान करे।
  • हर शनिवार को सवा किलो काले चने, सवा किलो उड़द, काली मिर्च, कोयला, चमड़ा, लोहा काले, वस्त्र में लपेटकर दान करें।
  • हर शनिवार को चीटियों को शक़्कर मिश्रित आटा डाले।
  • रोजाना नियमित तौर से पीपल में जल चढ़ाए।
  • रोजाना 'ॐ प्रां प्रीं प्रौं स: शनये नम:" का जाप करें।
  • प्रातः काल स्नान के जल में सौंफ़, खस, सुरमा व काले तिल डालकर स्नान करें।
  • रोजाना दशरथकृत शनि स्तोत्र का पाठ करें।
  • साढ़ेसाती व ढैय्या की अवधि में काले व नीले वस्त्र धारण ना करें।
  • हर महीने के पहले शनिवार को काले एवं नीले कंबल को जरूरतमंदों को दान करे।

यह भी पढ़िए

आखिर क्यों सुबह के समय ही पढ़ना चाहिए धर्मग्रंथ?

जल्दी शादी करने के लिए आजमाएं वास्तु टिप्स

जानिए भगवान श्रीकृष्ण के मार्गशीर्ष माह का महत्व

हैप्पी मैरिड लाइफ के लिए ज्योतिषीय उपाय

Like and Share our Facebook Page.