लाल किताब के अनुसार जानिए 12 राशियों की 12 सावधानियां और इससे बचने के उपाय

लाल किताब  के अनुसार जानिए 12 राशियों की 12 सावधानियां और इससे बचने के उपाय
Lal Kitab Remedies

आज के लेख में हम आपको लाल  किताब के अनुसार 12 राशियों के लिए 12 ही सावधानियां और 12 ही अचूक उपाय बताए जा रहे है। हर राशि के लिए एक सावधानी और एक उपाय है।

मेष राशि

  • सावधानी: अपने भाई और पिता से झगड़ा करने से बचे।

  • उपाय: हनुमान जी की भक्ति करे और सफ़ेद रंग सुरमा अपनी आँखों में लगाए।

वृषभ राशि

  • सावधानी: किसी भी पराई स्त्री के लिए अपने मन में बुरे विचार ना रखे।

  • उपाय: चांदी का सिक्का अपने पास रखे या फिर चरी का दान करे।

मिथुन राशि

  • सावधानी: चमड़े की जैकेट ना पहने।

  • उपाय: दरवाजे के पास में मनी प्लांट न लगाएं।

कर्क राशि

  • सावधानी: 28 वर्ष पूरा होने के बाद ही विवाह करे।

  • उपाय: धार्मिक स्थल पर नंगे पैर जाएं। सोमवार का व्रत अवश्य रखे।

सिंह राशि

  • सावधानी: शराब और मांस का सेवन ना करे और किसी से मुफ्त में कुछ ना ले।

  • उपाय: गुरूवार का व्रत करे और बाहर निकलने से पहले मुँह में कोई मीठी वास्तु जरूर रखे।

कन्या राशि

  • सावधानी: बुधवार के दिन कोई भी नमकीन चीज ना खाए। अपने वादों को निभाए।

  • उपाय: किसी भी बोतल में बारिश का पानी एकत्र करके अपने घर में रखे।

तुला राशि

  • सावधानी: शरीर को जरा भी गंदा ना रखे और अपनी पत्नी की सेवा करे।

  • उपाय: शुक्रवार का व्रत रखे और खटाई ना खाए या दो मोती लेकर एक पानी में बहा दें और एक अपने पास रखें।

वृश्चिक राशि

  • सावधानी: किसी से भी मुफ्त में कुछ ना ले और ना धोखा दे। 

  • उपाय: मेहमानों को मिठाई जरूर खिलाए और हनुमान जी की भक्ति करे।

धनु राशि

  • सावधानी: घमंड ना करे और ना कभी किसी से झूठ बोले।

  • उपाय: गीता का पाठ या कृष्ण नाम का जप करे। पीपल में जल चढ़ाए और गुरूवार का व्रत रखे।

मकर राशि

  • सावधानी: अंधे-अपंगों, सेवकों और सफाईकर्मियों से अच्छा व्यवहार रखें।

  • उपाय: छाया दान करें, भगवान भैरव की उपासना करें।

कुंभ राशि

  • सावधानी: शराब का सेवन ना करे। और बयाज का धंधा करने से बचे। तांबा दान करने से बचे।

  • उपाय: तिल, उड़द, भैंस, लोहा, तेल, काला वस्त्र, काली गौ और जूता दान देना चाहिए। 

मीन राशि

  • सावधानी: पिता, दादा और गुरु का अनादर ना करे और कभी झूठ न बोले।

  • उपाय: घर में धुप दीप दे। नित्य पीपल में जल चढ़ाएं।

Like and Share our Facebook Page.