क्या अब भी मोमबत्ती से भविष्य जाना जा सकता है? जानिए कैसे

क्या अब भी मोमबत्ती से भविष्य जाना जा सकता है? जानिए कैसे
how to know future by candles

जी हाँ। आप मोमबत्ती की मदद से अपना भविष्य कुछ हद तक जान सकते है। प्राचीन काल से ही ऐसे बहुत से लोग है जो कि अपना भविष्य या जीवन समझने की कोशिश करते है और कुछ हद तक इसमें सफल भी हो जाते है। ऐसा माना जाता है कि मोमबत्ती से भविष्य जानने की पद्धति रोम की विरासत मानी जाती है। पुराने जमाने में इसकी बुनियाद प्रभु यीशु के महाप्रयाण के बाद मिलती है। जब उनके कुछ अनुयागियों ने उनका पता लगाने का प्रयास किया। ऐसा माना गया है कि कालांतर में यह पद्धति विकसित होकर विश्व के अनेकों भागों में फैल गई थी।

मोमबत्ती मधुमक्खियों के मोम से बनाई जाती है। और मधुमक्खियों को भगवान का संदेशवाहक माना गया है। यही वजह है जिसके कारण इनके मोम से बनाई हुई मोमबत्तियां पवित्र मानी जाती है। जो मोमबत्तियों की ज्योति होती है वह आपकी इच्छा और मनोकामना को भगवान तक पहुंचाती है। यह भगवान का आशीर्वाद भी आप तक पहुंचाने में सहायक होती है। जानिए कैसे मोमबत्ती से भविष्य का पता लगा सकते है।

मोमबत्ती से भविष्य जानने के लिए चार मोमबत्तियां चाहिए-

जो भी आपका सवाल हो आप उसके अनुसार मोमबत्ती का रंग चुन सकते है।

  • सफ़ेद मोमबत्ती: नए रिश्ते संबंधित सवाल के लिए
  • लाल मोमबत्ती: भौतिक सुख सुविधा की कामना के लिए
  • केसरिया मोमबत्ती: स्वास्थ्य, आत्मविश्वास और करियर के लिए
  • पीली मोमबत्ती: पैसा और अन्य किसी रचनात्मक कार्य के लिए 
  • हरी मोमबत्ती: प्यार, दोस्ती, परिवार एवं बच्चों के लिए
  • नीली मोमबत्ती: यात्रा, परीक्षा एवं अध्ययन संबंधित सवाल के लिए

मोमबत्ती से भविष्य जानने के लिए सबसे पहले आप अपने सवाल के अनुसार चुनी हुई तीनों मोमबत्तिया समभुज त्रिकोण आकर में जमा लीजिए। चौथे नंबर की मोमबत्ती को कुछ दुरी पर लगाए। इसके बाद में अपने दिमाग को शांत एवं स्थिर करके अपने इष्टदेव का ध्यान करे। ऐसा करने कुछ देर बाद में अपने प्रश्नों पर पूरा ध्यान केंद्रित करे। माचिस की एक ही तिली से ही त्रिकोणाकार रखी हुई मोमबत्तियों को जला ले। अब आखिरी मोमबत्ती भी जला ले और कमरे की सारी लाइट बंद करके। उन त्रिकोणाकार रखी हुई मोमबत्तियों की ज्योति से अपने प्रश्नों का उत्तर जानने की कोशिश करे।

कैसे समझे मोमबत्ती की ज्योत से सवालों के जवाब?

  • एक ओर से दूसरी ओर हिलती हुई ज्योत अनिश्चितता सूचित करती है।
  • दूसरी ज्योति की तुलना में एक ज्योति का अधिक तेज होकर जलना चमकदार सफलता को दर्शाती है।
  • बत्ती के शिखर पर अदभुत तेजोमय प्रकाश आने वाली समृद्धि के बारे में बताता है।
  • लहरदार और कुण्डलों में उठती हुई ज्योति शत्रुओं की कोई चाल से सावधान करती है।
  • छोटी-छोटी चिंगारियां सावधानियां बरतने की सुचना देती हैं।
  • उठती और गिरती हुई ज्योति संकट या खतरे की निशानी है।
  • अस्थिर और हिलती हुई ज्योति आने वाली निराशा का संकेत देती है।
  • अचानक ही ज्योति का बुझ जाना भयंकर विपत्ति का परिचायक है।

इस क्रिया को करने के लिए अभ्यास अवश्य करे और अपने इष्टदेव में पूर्ण विशवास और आस्था होना बेहद जरुरी है।

यह भी पढ़िए

हिन्दू धर्म में स्वास्तिक को शुभ चिन्ह क्यों माना जाता है?

कब से प्रारंभ हो रहा है पौष मास? जानिए इस माह का महत्व

चाणक्य नीति: जीवन की हर चुनौती का सामना करने की देगी हिम्मत

क्या आप जानते है लक्ष्मण जी क्यों चौदह साल तक नहीं सोए थे?

Like and Share our Facebook Page.